BREAKING NEWS
latest

श्री शत्रुंजय गिरीराज तीर्थ की भाव वंदना समाजजनों ने आचार्यश्री की निश्रा में की,आचार्यश्री ने चातुर्मास स्थल का किया परिवर्तन



  इन्दौर (म.प्र.) । दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्ञानप्रेमी मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रुपेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा. एवं सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में यशस्वी चातुर्मास की पूर्णता करते हुये आज मंगलवार को साईनाथ कालोनी स्थित श्री राजेन्द्रसूरि जैन उपाश्रय आराधना भवन में श्री शत्रुंजय गिरीराज तीर्थ की भाव वंदना की । आचार्यश्री की उपस्थिति में मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. आदि ने भाव वंदना की विधि सम्पन्न करवायी तत् पश्चात् चातुर्मास परिवर्तन एवं स्वामीवात्सल्य के लाभार्थी अनिलकुमारजी मोतीलालजी रांका परिवार द्वारा प्रभु एवं दादा गुरुदेव की आरती उतारी गई । यहां से विशाल चल समारोह के साथ आचार्यश्री चातुर्मास परिवर्तन स्थल रांका परिवार के निवास पर पहुंचे । यहां लाभार्थी सामुहिक गुरुवंदन किया । 





  तत्पश्चात् आचार्यश्री ने कहा कि चातुर्मास इन्दौर नगर में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ । मुझे चातुर्मास परिवर्तन हेतु नितिन चोपड़ा, अनिल मेहता सहित कई स्थानों से विनतियां आयी थी पर श्री मोतीलालजी रांका परिवार ने बड़े ही अहो भाव के साथ विनंती कर चातुर्मास परिवर्तन का लाभ प्राप्त किया । लाभार्थी रांका परिवार ने आचार्यश्री की गुरुचरण पूजा करके आचार्यश्री, मुनिमण्डल व साध्वीवृदों को कामली ओढ़ाई । हमारी आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्थिरता रांका परिवार के निवास पर रहेगी । 13 नवम्बर बुधवार को श्री पाश्र्वनाथ सोसायटी रेसकोर्स रोड़ पर दर्शन वंदन हेतु जायेगें । 14 और 15 नवम्बर को हमारी स्थिरता गुरु राजेन्द्र उपाश्रय आराधना भवन में रहेगी । 16 नवम्बर को प्रातः 8 बजे नईदुनिया प्रेस के बाहर से विशाल चल समारोह के साथ श्रीमती अलका योगेशजी सेठ के निवास सच्चीदानन्द नगर में प्रवेश होगा । लाभार्थी परिवार के द्वारा नवकारसी का आयोजन किया है व नवकारसी पश्चात् प्रवचन होगें । 17-18 नवम्बर को राउ स्थित सिलीकान सिटी में श्री पाश्र्वनाथ जिन मंदिर एवं गुरु मंदिर में 18 अभिषेक कार्यक्रम के साथ महामांगलिक का आयोजन होगा । 19 नवम्बर को फुटी कोठी स्थित श्री महेन्द्र जी जैन, देवेश जैन के निवास स्थान व पीयुष जैन लालु के निवास 50 वर्धमान नगर में आगमन होगा ।
« PREV
NEXT »