खाचरौद:- दादा गुरूदेव की पाट्परम्परा के अष्ट्म पट्धर श्री मोहनखेडा तीर्थ विकास प्रेरक नित्य सुरी मंत्र आराधक वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य देवेष श्रीमद् विजय ऋषभचन्द सुरिष्वर जी मसा, मुनि मण्डल एवं साध्वी श्री सघवण श्रीजी मसा आदि ठाणा की पावनतम् निश्रा में नवकारसी के पष्चात विषाल चल समारोह, ध्वजा के लाभार्थी कांतिलाल शोभागमल गेलडा परिवार के निवास से जुलुस प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ श्री शांतिनाथ जी (कांच) का मंदिर पर पहुंचा। यहां आचार्यश्री के विषिष्ट मंत्रौच्चार के साथ सत्तर भेदी महापूजन का आयोजन हुआ महापूजन के पष्चात लाभार्थी परिवार के परिजनों ने मंदिर की परिक्रमा ध्वजा के साथ लगाई ।
षिखर पर मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजय जी मसा एवं मुनिराज श्री जितचन्द्रविजय जी मसा आदि ठाणा ने ध्वजा की विधि पूर्ण कराई। आचार्यश्री ऋषभचन्द सुरिष्वर जी मसा एवं मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजय जी मसा ने ध्वजारोहण के मंत्रौच्चार उच्चारित किए । लाभार्थी परिवार ने षिखर पर मुनि भगवंतो के सानिध्य में षिखर पर स्थित कलष का पूजन करते हुए ध्वज फहराई । ध्वजा के पष्चात आचार्यश्री मुनिमण्डल व साध्वीवृंद श्री शंखेष्वर पाष्र्वनाथ जैन (दादावाडी) दर्षन वंदन हेतु पधारे । आचार्यश्री का आज रात्रि विश्राम भी यहीं पर था।