BREAKING NEWS
latest

शिवमहापुराण का भव्य आयोजन 6 नवंबर से,शिव महापुराण पर प्रवचन करेंगे पं.प्रदीप मिश्रा...


 राजगढ़(धार)। नगर में कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप जी मिश्रा (सीहोर वाले) के मुखरविन्द से शिवमहापुराण का भव्य आयोजन 6 से 12 नंवबर तक आयोजित होने जा रहा है। आयोजन कर्ता एवं मुख्य यजमान हरिराम-पार्वती बाई यादव परिवार व शिवपुराण समिति राजगढ़ द्वारा किया जा रहा है। यह आयोजन किला मैदान परिसर पर होगा।

भव्य शोभायात्रा के साथ कथा का होगा शंखनाद- 6 नंवबर बुधवार को पांच धाम एक मुकाम अति प्राचीन माताजी मन्दिर (बावड़ी वाला मन्दिर) से शिव महापुराण की कथा का शंखनाद भव्य शोभायात्रा से होगा। 

11 को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन होगा,12 को विशाल भंडारा- 6 नंवबर को शिवपुराम महत्तम,7 नंवबर को शिव चरित्र,8 नंवबर को श्री शिव विवाह,9 नंवबर को श्री गणेश जन्म,10 नंवबर को श्री बाल लीला ओर 11 नंवबर को श्री गणेश विवाह का आयोजन होगा। बारह ज्योतिर्लिंग कथा,पूर्णाहुति एवम विशाल भंडारा 12 नंवबर को किया जाएगा। 

  11 नंवबर सोमवार को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन रात्रि में 8 बजे से आरंभ होगा जिसमें देशभर ख्याति कवि शामिल होंगे । सूत्रधार शिव शैलेंद्र यादव (धार),ओमपाल सिंह निडर (उत्तरप्रदेश),माधुरी किरण(रायपुर छत्तीसगढ़),हरिश हंगामा (राजस्थान),विष्णु विश्वास (हास्य),हजारी लाल हवलदार(हास्य) ओर रूपेश राठौड़ (ओज) शामिल होंगे।


« PREV
NEXT »