इन्दौर (म.प्र.) । दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. साईंनाथ कालोनी तिलक नगर स्थित गुरु राजेन्द्र उपाश्रय में चातुर्मासार्थ विराजित होकर विगत 13 अक्टूबर से सूरिमंत्र की 21 दिवसीय आराधना मौन साधना के साथ चल रही है । इस आराधना की पूर्णाहुति 3 नवम्बर को पूर्ण होगी । आचार्यश्री मौन साधना पूर्ण कर रविवार को प्रातः 10 बजे महामांगलिक का गुरु भक्तों को श्रवण करायेगें ।
इस अवसर पर कई सामाजिक, राजनैतिक हस्तियां एवं कई ट्रस्टमण्डलों के ट्रस्टीगण व पदाधिकारी उपस्थित होकर महामांगलिक का श्रवण करेगें ।
No comments
Post a comment