राजगढ़ : आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को श्री राजेंद्र सूरी महाविद्यालय, राजगढ़ में एक नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सरदारपुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) विश्वदीप सिंह परिहार और थाना प्रभारी राजगढ़ दीपक सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से समझाया और 'नशे से दूरी है जरूरी' कार्यक्रम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य महाविद्यालय, राजगढ़ के अध्यक्ष आर.के. जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर मानव अधिकार ट्रस्ट के प्रमुख प्रेम कुमार वैद्य जी, प्रोफेसर प्रभारी प्राचार्य एल एस अलावा, पूर्व अनुविभागीय अधिकारी सरदारपुर पुलिस ऐश्वर्या शास्त्री, डॉ. बल बहादुर सिंह (प्रदेश संगठन मंत्री) और राजेंद्र सूरी महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
एसडीओपी सरदारपुर विश्वदीप सिंह परिहार और अन्य अतिथियों ने बच्चों को नशा मुक्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार ने 'नशे से दूरी है जरूरी' अभियान के तहत स्कूली बच्चों को महाविद्यालय परिसर में शपथ भी दिलाई।
इसके अतिरिक्त, राजगढ़ थाना द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत 'नशे से दूरी है जरूरी' अभियान में 15 जुलाई से 30 जुलाई तक थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सक्रिय सहभागिता निभाई गई। इन स्थानों में बस स्टैंड, मेला मैदान, तिरला चौकी क्षेत्र, ग्राम दातीगांव, और थाना क्षेत्र के स्कूल जैसे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, निर्मला कॉन्वेंट स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शामिल रहे। इन सभी जगहों पर आम लोगों और बच्चों को नशा मुक्ति अभियान को लेकर समझाया गया और जागरूक किया गया।
उक्त कार्यक्रमों में राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान स्वयं अपने थाना स्टाफ के साथ उपस्थित होकर लोगों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।