सरदारपुर(धार)। कौमी एकता के प्रतीक हजरत कालेशाह दाता रहमतुल्लाह अलैह सरदारपुर शरीफ का 83वॉ ऐलाने उर्स की शुरूआत 27 मई शाम को ध्वज (झण्डा) चढाने के साथ हुई। उर्स कमेटी के सदर मनीष श्रीवास्तव द्वारा झण्डा चढाया गया। 27 मई की रात्रि मे ही 11 बजे उर्स कमेटी एवं समाजजनो द्वारा संदल पेश किया गया। दिनांक 28 मई को सरकारी चादर पेश की गई एवं क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा भी दाता के दरबार मे पहुचकर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चादर पेश की गई। विधायक प्रताप ग्रेवाल एवं उर्स कमेटी द्वारा कोरोना लॉकडाउन से मुक्ति एवं देश मे अमन-चैन की दुआ मांगी गई।
संदल के साथ उर्स की शुरूआत,सदर मनीष श्रीवास्तव ने चढाया ध्वज
Times Of Malwa
-
सरदारपुर(धार)। कौमी एकता के प्रतीक हजरत कालेशाह दाता रहमतुल्लाह अलैह सरदारपुर शरीफ का 83वॉ ऐलाने उर्स की शुरूआत 27 मई शाम को ध्वज (झण्डा) चढाने के साथ हुई। उर्स कमेटी के सदर मनीष श्रीवास्तव द्वारा झण्डा चढाया गया। 27 मई की रात्रि मे ही 11 बजे उर्स कमेटी एवं समाजजनो द्वारा संदल पेश किया गया। दिनांक 28 मई को सरकारी चादर पेश की गई एवं क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा भी दाता के दरबार मे पहुचकर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चादर पेश की गई। विधायक प्रताप ग्रेवाल एवं उर्स कमेटी द्वारा कोरोना लॉकडाउन से मुक्ति एवं देश मे अमन-चैन की दुआ मांगी गई।
Most Reading
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
Digital Marketing: बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा। फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिया की कोई भी ताकत आपको नहीं रोक सकती। डिजिटल मार्...