BREAKING NEWS
latest

विकास से बदलेगी सरदारपुर तहसील की तस्वीर - विधायक प्रताप ग्रेवाल,विधायक ग्रेवाल ने नरसिंह देवला तीर्थ पर मांगलिक भवन का किया भूमिपुजन




   सरदारपुर(धार)। जन-जन की आस्था के केन्द्र प्राचीन तीर्थ स्थल नरसिंह देवला पर गुरूवार को क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल, मारू कुमावत समाजजन एवं तीर्थ के ट्रस्टी द्वारा 25 लाख रूपये की लागत से मांगलिक भवन का भूमिपुजन किया। मारू-कुमावत समाज संगठन द्वारा विधायक ग्रेवाल एवं तीर्थ के ट्रस्टीगण का पुष्पमालाओ एवं साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि विगत कई वर्षो से मारू-कुमावत समाज द्वारा नरसिंह देवला तीर्थ पर मांगलिक भवन की मांग की जा रही थी जो कि अब जाकर कांग्रेस पार्टी की हाथ पंजे की सरकार मे 25 लाख की लागत से मांगलिक भवन की सौगात मिली है साथ ही बहुत जल्द नरसिंह देवला तीर्थ पर माही घाट निर्माण, सीमेन्ट कांक्रिट चौक एवं गौशाला निर्माण की भी स्वीकृति मिलने वाली है। निरंतर मिल रही विकास कार्यो की सौगातो से निश्चित तौर पर अब सरदारपुर तहसील की तस्वीर बदलेगी।
   इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, जिला महामंत्री राजेन्द्र लोहार एवं जिला महासचिव दिनेश चौधरी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मारू-कुमावत समाज के तहसील अध्यक्ष बाबुलाल चौधरी, तीर्थ के ट्रस्टी शांतिलाल पाटीदार, रामरतन चौधरी, रामेश्वर मुकाती, पुनमचंद मारू, कैलाश मण्डोरा, शंभु चौधरी, नारायण पटेल, तुलसीराम मरेठिया, सरपंच प्रतिनिधी छगनलाल मकवाना, मण्डलम अध्यक्ष अम्बर गर्ग, सैक्टर अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, शिवनारायण मारू, रमेश मारू, पार्षद गोविन्द गुगावण, बगदीराम चांदोरा, गोपाल घोडला, अनिल चौधरी, जगदीश मारू, गोपाल मारू, पुखराज चौधरी, राहुल गोयल, बंकट मारू आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गोरधन मारू ने किया, उक्त जानकारी विष्णु चौधरी द्वारा दी गई।
« PREV
NEXT »