MP BREAKING : मध्यप्रदेश में कल से संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) लगने संबंधित सोशल मीडिया में वायरल ख़बर पूर्णतः अफवाह है। प्रदेश में लॉकडाउन लगाने को लेकर शासन द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने भी कहा है कि विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों में खबर चल रही है कि मध्यप्रदेश में कल से लॉकडाउन लगाया जा रहा है। यह खबर पूर्णतः निराधार है। राज्य में लॉकडाउन को लेकर मध्यप्रदेश शासन द्वारा ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। हालाँकि, सभी नागरिकों से मैं यह आग्रह ज़रूर करूंगा कि सावधानी का पालन करते रहें, चेहरे पर मास्क लगाएँ, हाथ अच्छे से धोएँ और आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर जाएँ।